नगर के अति व्यस्त भारत नगर चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कार सवार एक परिवार द्वारा पैसे देने से इनकार करने पर किन्नरों ने हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि चौक के आसपास लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, एक कार सवार अपने परिवार के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान एक किन्नर ने कार के पास पहुंचकर पैसे मांगे। परिवार द्वारा विनम्रता से मना करने पर किन्नरों ने कार को बीच सड़क पर रोक लिया और बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो गई।
परिवार का कहना था कि वे गहरे पारिवारिक सदमे से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनके पिता का निधन हुआ है, जिसके कारण पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। इसी वजह से वे किसी जरूरी काम से बाहर निकले थे और उस स्थिति में पैसे देने में असमर्थ थे। आरोप है कि इसके बावजूद किन्नरों ने दुर्व्यवहार शुरू कर दिया और उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आई। बाद में मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप कर यातायात को सुचारू कराया। हालांकि, इस दौरान वाहन चालकों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं। कई बार लोग निजी परेशानियों या शोक की स्थिति में होते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनसे जबरन पैसे मांगे जाते हैं, जिससे आम जनता को मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है।









