माघी के पावन पर्व पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री मुक्तसर साहिब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टुट्टी गंडी साहिब में मत्था टेका और विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 169 लापता स्वरूपों की बरामदगी पर सरकार का पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा कि यह कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं, बल्कि सरकार और समाज का नैतिक व संवैधानिक कर्तव्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख इतिहास, बलिदान और आस्था से जुड़े इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि स्वरूपों का प्रकाशन और संरक्षण शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की जिम्मेदारी है, लेकिन अकाली दल के प्रभाव के चलते यह संस्था अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असफल रही।
महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह: बजट में होगा प्रावधान
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले बजट में महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह आर्थिक सहायता देने की योजना के लिए पूरा प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब की जनता से किया गया हर वादा निभाया है और यह योजना भी हर हाल में लागू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार का हर फैसला आम आदमी, खासकर महिलाओं, युवाओं और किसानों के हित में है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है और आने वाले समय में इसका लाभ पूरे पंजाब को मिलेगा।”
माघी की धरती और सिख इतिहास का गौरव
मुख्यमंत्री ने माघी पर्व और श्री मुक्तसर साहिब की ऐतिहासिक महत्ता को याद करते हुए कहा कि यह वही पावन धरती है जहां भैया महा सिंह जी के नेतृत्व में सिख योद्धाओं ने अद्वितीय बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इस धरती पर हुआ बलिदान आज भी हर सिख को अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है।
उन्होंने कहा कि माघी के अवसर पर उमड़ा जनसैलाब यह दर्शाता है कि पंजाब की जनता अपनी विरासत, इतिहास और अधिकारों के प्रति पूरी तरह सजग है।
विरोधियों पर तीखा हमला
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें चुनाव के बाद पंजाब को लूटने की मानसिकता से काम करती रहीं। “झाड़ू” ने पंजाब की राजनीति को साफ किया है, यही कारण है कि परंपरागत दल बौखलाए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्ष उन्हें सिर्फ इसलिए निशाना बना रहा है क्योंकि वह एक साधारण परिवार से आते हैं और आम आदमी की आवाज बनकर राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता अब अवसरवादी नेताओं को पहचान चुकी है और उन्हें करारा जवाब देने के लिए तैयार है।
रोजगार, पुलिस और बुनियादी सुविधाओं पर जोर
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 63,000 से अधिक युवाओं को बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के, पूरी पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस को और मजबूत बनाने के लिए 10,000 से अधिक नए पुलिस कर्मियों की भर्ती की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्यभर में नई लाइब्रेरी खोली गई हैं, 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है और दूर-दराज के इलाकों तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। नहरों के अंतिम छोर पर बसे गांवों को पहली बार नहरी पानी उपलब्ध कराया गया है।
स्वास्थ्य और आर्थिक राहत के बड़े कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 19 टोल प्लाजा बंद किए जा चुके हैं, जिससे पंजाब के लोगों को रोजाना करीब 64 लाख रुपये की बचत हो रही है। राज्य में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं, जहां मुफ्त इलाज और दवाइयां दी जा रही हैं। जल्द ही मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
लापता स्वरूपों पर सरकार का स्पष्ट रुख
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के कुल 328 लापता स्वरूपों के मामले की जांच कर रही एसआईटी को बंगा के पास एक धार्मिक स्थल से 169 स्वरूप मिले हैं, जिनमें से 139 का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं है। उन्होंने दोहराया कि यह सरकार का कर्तव्य था, जिसे निभाया गया है, और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मनीष सिसोदिया का दावा: जनता फिर बनाएगी मान सरकार
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि माघी पर उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि पंजाब की जनता भगवंत मान सरकार को दोबारा मौका देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के जनहितकारी फैसलों की सराहना देशभर में हो रही है और लोग ‘आप’ की नीतियों से संतुष्ट हैं।
मंच पर मौजूद रहे ये नेता
इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह खुड्डियां, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, लालजीत सिंह भुल्लर, लाल चंद कटारूचक सहित कई विधायक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।










