28 जून 2018 से जम्मू कश्मीर की घाटी बम बम भोले के जयकारों से पूरी तरह से गूंज रही है बेशक की इस बीच मौसम भी खराब हुआ और बालटाल के रास्ते पर जमीन भी खिसकी, लेकिन भोले के दर्शनों को जाने वाली भोले की फौज के आगे यह मुश्किलें टिक नही पा रही है और भोले बाबा के भक्तजन जयकारें लगाते हुए नाचते हुए बाबा बफार्नी के दर्शनों को जा रहे है। आलम यह है कि बाबा के भक्तों के लिए देश के कोने कोने से गई लंगर संस्थाएं भी बाबा के भक्तों को पूरा ध्यान रख रही है और उन्हें हर सुविधा प्रदान कर रही है। देखें अमरनाथ यात्रा 2018 की ताजा़ वीडीयो https://youtu.be/7J-rDUGOuno

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद
हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों छात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। पुलिस ने इन बच्चों को शिमला के चैथला गांव से रेस्क्यू किया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद इस प्रतिष्ठित स्कूल का...