बॉलीवुड के मशहूर गायक और रैपर बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को चौंका दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा कीं, जिनमें एक में उनकी आंख सूजी हुई नजर आ रही है और दूसरी तस्वीर में आंख पर पट्टी बंधी हुई है। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हो गए।
फैंस की बढ़ी टेंशन, बादशाह ने लिखा कैप्शन
बादशाह ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा – “अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे…” और इसके साथ हैशटैग #badsofbollywood #kokaina इस्तेमाल किए।
फैंस ने कमेंट कर उनकी हालत पूछनी शुरू कर दी।
असलियत निकली शूटिंग का सीन
दरअसल, यह चोट असल में आर्यन खान (शाहरुख खान के बेटे) की डायरेक्टेड वेब सीरीज “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” का हिस्सा है। सीरीज में बादशाह अभिनेता मनोज पाहवा (अवतार) के साथ फाइट सीन करते दिख रहे हैं।
आर्यन खान का डायरेक्शन डेब्यू
-
यह वेब सीरीज आर्यन खान का डायरेक्शन डेब्यू है।
-
इसका प्रीमियर 18 सितंबर 2025 को हुआ था।
-
अब तक 7 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं।
-
सीरीज को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
📌 निष्कर्ष
बादशाह की आंख की चोट रियल नहीं बल्कि शूटिंग का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर वायरल उनकी तस्वीरें फैंस को भले ही डराने वाली लगीं, लेकिन असलियत में यह “बैड्स ऑफ बॉलीवुड” वेब सीरीज का सीन है।