पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस समारोह में पहुंचने वाली लाखों संगत की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने हाई-टेक तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को अभेद बनाने के लिए 300 हाई-रेज़ॉल्यूशन एआई-आधारित फेस रिकॉग्निशन कैमरों का बड़ा नेटवर्क 24×7 निगरानी करेगा।
एसएसपी के अनुसार, आगामी रविवार से मंगलवार तक होने वाले मुख्य आयोजनों के लिए एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर स्थापित किया गया है, जो पूरे सुरक्षा तंत्र का कंट्रोल हब होगा। इसके साथ ही 10 पीटीजेड कैमरे, 25 ANPR कैमरे और शहर की निगरानी के लिए 7 ड्रोन टीमें भी तैनात हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे शहर को 25 सेक्टरों में बाँटकर हर सेक्टर में सब-कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जिससे रियल-टाइम वीडियो फीड और अपडेट मुख्य कंट्रोल रूम को मिलते रहेंगे।
ट्रैफिक प्रबंधन को सुचारू रखने के लिए जिला पुलिस ने IIT रोपड़ की मदद से सभी पार्किंग स्थलों की रियल-टाइम डिजिटल मैपिंग तैयार की है। भीड़ प्रबंधन के लिए लाइव पार्किंग अपडेट उपलब्ध होंगी और पार्किंग, कार्यक्रम स्थल व टेंट सिटी के बीच 24 घंटे शटल बस सेवा भी जारी रहेगी।
एसएसपी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बड़ा पुलिस बल तैनात रहेगा और सभी पुलिसकर्मियों को पूरी संवेदनशीलता और श्रद्धा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।








