अमृतसर देहाती पुलिस ने सुरक्षा मोर्चे पर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तरनतारन निवासी रविंदर सिंह उर्फ रवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।
इस बारे में जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से साझा की। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (Inter-Services Intelligence) के एजेंटों के संपर्क में था और उसे यह विस्फोटक सामग्री सीमा पार से मुहैया करवाई गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ घरिंडा थाना, अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली है और अब यह जांच की जा रही है कि आरोपी किन-किन लोगों से संपर्क में था और क्या कोई बड़ा आतंकी नेटवर्क इससे जुड़ा हुआ है।
पंजाब पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड में हैं।
केंद्र के 1600 करोड़ पैकेज पर भड़की AAP, बोली- पहले से दिए फंड को राहत बताकर जनता से छल