पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में तैनात ए.एस.आई. सतनाम सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी ने यह रकम 1 लाख रुपए की रिश्वत की पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्त्ता इंद्रजीत सिंह से मांगी थी।
इंद्रजीत सिंह के मुताबिक, उसका दोस्त पारस मेहता एक वित्तीय सलाहकार है, जिसने सुनील कुमार के पैसे शेयर मार्केट में निवेश किए थे। बाजार में गिरावट से सुनील कुमार को 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ। इसके बाद सुनील कुमार ने पारस से 4 खाली चेक और 6 लाख का हलफनामा ले लिया और थाना इस्लामाबाद में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। जवाब में पारस मेहता ने भी सुनील कुमार के खिलाफ शिकायत दी।
इस मामले की जांच ए.एस.आई. सतनाम सिंह को सौंपी गई, जिसने पारस से मामले को “मार्क” कर निपटाने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की और 20,000 रुपए तत्काल देने को कहा। शिकायतकर्त्ता ने रिश्वत देने से इंकार करते हुए विजिलेंस ब्यूरो यूनिट, अमृतसर में डीएसपी को पूरे मामले की सूचना दी।
सरकारी गवाह की मौजूदगी में विजिलेंस टीम ने ए.एस.आई. सतनाम सिंह को 20,000 रुपए की पहली किस्त लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो, रेंज अमृतसर में मामला दर्ज कर जांच जारी है। जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।








