शहर के थाना मकसूदां के अंतर्गत आते गांव फिरोज में उस समय हड़कंप मच गया जब आम आदमी पार्टी के नेता गुरमेज थापर के बेटे हरमन को गोली लगने की खबर सामने आई। यह घटना मंड चौकी के अंतर्गत देर शाम घटित हुई।
सूत्रों के अनुसार, युवक अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई। गोली सीधे हरमन को लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद हरमन को पठानकोट बायपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है। मंड चौकी के इंचार्ज ने बताया कि घायल को डॉक्टर ने अनफिट घोषित किया है, इसलिए फिलहाल उसका बयान नहीं लिया जा सका है। जैसे ही युवक होश में आता है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि, इस मामले में हरमन के पिता और AAP नेता गुरमेज थापर ने इस घटना को मामूली चोट बताया है। उन्होंने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि “कोई गंभीर बात नहीं है, सब ठीक है।”
🔍 पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस ने रिवॉल्वर के स्वामित्व, गोली कैसे चली और कोई लापरवाही तो नहीं हुई, इन सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।