पंजाब विधानसभा उपचुनाव के दौरान तरनतारन से आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार की पंथक और सामाजिक पहल की खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समागमों की शुरुआत कर पंजाब सरकार ने इतिहास रच दिया है।
संधू ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि पंजाब सरकार के वरिष्ठ मंत्री — अमन अरोड़ा, हरजोत सिंह बैंस, हरभजन सिंह ई.टी.ओ., बलबीर सिंह समेत कई अन्य नेताओं ने दिल्ली के लाल किले से नंगे पांव चलकर गुरुद्वारा सीस गंज साहिब में मत्था टेक कर इन समागमों की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह कदम इस बात का प्रमाण है कि भगवंत मान सरकार गुरु साहिब और सिख शहीदों के बलिदानों के प्रति गहरा सम्मान रखती है।
✳️ “गुरु तेग बहादुर जी के सिद्धांतों पर चल रही है पंजाब सरकार”
हरमीत सिंह संधू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार मानवता, धार्मिक सहिष्णुता और शांति के सिद्धांतों पर चल रही है — वही मूल्य जिनके लिए गुरु तेग बहादुर जी ने दिल्ली में अपना बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इन पवित्र शिक्षाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
🌸 राज्यभर में होंगे ऐतिहासिक आयोजन
उन्होंने बताया कि 1 से 18 नवंबर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो, कीर्तन दरबार और प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी, जिनमें गुरु साहिब जी के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को दर्शाया जाएगा।
19 नवंबर को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से विशाल नगर कीर्तन की शुरुआत होगी, जिसमें कश्मीरी पंडितों की भागीदारी गुरु साहिब की कुर्बानी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके अलावा, 20 नवंबर को तख्त श्री दमदमा साहिब, फरीदकोट और गुरदासपुर से तीन नगर कीर्तन रवाना होंगे, जो 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे।
🕊️ “चक्क नानकी” में होगा भव्य समागम और विधानसभा सत्र
मुख्य कार्यक्रम 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होंगे। इसके लिए “चक्क नानकी टेंट सिटी” की स्थापना की जा रही है, जहां सर्व धर्म सम्मेलन, गुरु जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी, और ड्रोन शो भी होंगे।
24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को समर्पित पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र भी आनंदपुर साहिब में बुलाया जाएगा, जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों पर विशेष चर्चा होगी।
✊ “तरनतारन के लोग देंगे सेवा को समर्थन”
हरमीत सिंह संधू ने कहा कि ये सभी आयोजन पंजाब सरकार की अपनी विरासत, धर्म और समाज के प्रति निष्ठा का प्रतीक हैं। उन्होंने अपील की कि तरनतारन के लोग इस उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं, ताकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के हाथ मजबूत हों और तरनतारन की धरती पर विकास और पंथ सेवा की लहर को गति मिले।








