फगवाड़ा के हदियाबाद इलाके में युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। फगवाड़ा पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया 7.65 एमएम पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर की देर रात हदियाबाद स्थित मोहल्ला बाल्मिक में आपसी बहस के दौरान अविनाश कुमार (31) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक मौके पर ही दम तोड़ गया था। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया था।
शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए माधवी शर्मा, एसपी फगवाड़ा ने बताया कि घटना के समय कुछ युवक एक जंज घर के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान वहां क्रेटा गाड़ी में आए युवकों के साथ कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। इसी बहसबाजी के दौरान मुख्य आरोपी जसप्रीत उर्फ जस्सी ने अविनाश पर गोली चला दी।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। अब उसकी गिरफ्तारी के साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि पूछताछ के दौरान अन्य अहम खुलासे किए जा सकें।








