जालंधर के स्थानीय होटल में Electronic Media Association (ईएमए) ने शुक्रवार को लोहड़ी का उत्सव बड़े जोश और जश्न के साथ मनाया। इस आयोजन का नेतृत्व एसोसिएशन के प्रधान संदीप साही ने किया, जिन्होंने मीडिया जगत के प्रतिनिधियों और सदस्यों को लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में ईएमए के वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार और सदस्यों ने भाग लिया। चीफ पैटर्न परमजीत सिंह रंगपुरी, चेयरमैन नरेंद्र नंदन, महासचिव पवन धूपर सहित अन्य प्रमुख सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और वर्ष भर की उपलब्धियों तथा आने वाले योजनाओं पर चर्चा की। आयोजन में पारंपरिक भांगड़ा, गिद्दा प्रस्तुति और लोहड़ी की आग के चारों ओर एकजुटता का संदेश देखने को मिला।
मीडिया प्रतिनिधियों ने इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराहनीय बताया, जिससे संदेश मिलता है कि पत्रकारिता में सहभागिता के साथ-साथ सहृदयता और एकता भी ज़रूरी है। इस आयोजन ने स्थानीय पत्रकार समुदाय को एक मंच पर लाकर सामूहिक उत्साह और सहयोग का माहौल तैयार किया।








