पंजाब में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर की बड़ी घटना सामने आई है। तरनतारन जिले में AGTF (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) और तरनतारन पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुए एनकाउंटर में एक कुख्यात बदमाश मारा गया। बदमाश की पहचान हरनूर उर्फ नूर निवासी कथुनंगल के रूप में हुई है, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हरनूर उर्फ नूर विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासूवाल का करीबी सहयोगी था और फिरौती व टारगेट किलिंग जैसे गंभीर अपराधों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस बदमाश के तार हाल ही में हुए आम आदमी पार्टी से जुड़े सरपंच हत्याकांड से भी जुड़े हुए हैं।
तरनतारन के एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।
पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि मारा गया बदमाश हाल ही में हत्या का शिकार हुए सरपंच जरमल सिंह और कांग्रेस के एक ब्लॉक प्रेसिडेंट हरमन सेखों की रेकी कर रहा था। इस एनकाउंटर के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।









