फगवाड़ा के नजदीकी गांव खजूरला में चोरों ने एक बार फिर पुलिस और बैंक सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एटीएम को काटकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी गांव के सरपंच द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
मौके पर पहुंचे डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि हैरानी की बात यह है कि बैंक प्रबंधन की ओर से अभी तक न तो एटीएम की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करवाई गई है और न ही एटीएम में मौजूद नकदी की सही जानकारी दी गई है। इससे जांच में बाधा आ रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्ष 2022 में भी इसी एटीएम में लूट हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। बार-बार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और बैंक की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की जांच कर रही है और लुटेरों की तलाश जारी है। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।









