शहर में नगर कीर्तन से पहले धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। नगर कीर्तन से संबंधित सूचना बोर्ड और पोस्टर फाड़े जाने की घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। बुधवार देर रात दमोरिया पुल के पास एक युवक को धार्मिक पोस्टर फाड़ते हुए लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद सिख और हिंदू समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए थाना नंबर 3 का घेराव कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कांग्रेस के पार्षद शैरी चड्ढा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार धार्मिक बोर्ड या तो चोरी किए जा रहे थे या फिर उन्हें जानबूझकर फाड़ा जा रहा था। बुधवार रात एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया, जिसने अपना नाम प्रदीप कुमार बताया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार का रहने वाला है।
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में दावा किया कि उसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने दमोरिया पुल क्षेत्र में लगे पोस्टर और बोर्ड फाड़ने के लिए कहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सिख और हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंच गए और इस हरकत की कड़ी निंदा की।
पार्षद शैरी चड्ढा के अनुसार, नगर कीर्तन को लेकर शहर के विभिन्न चौराहों और इलाकों में लगाए गए करीब 22 पोस्टर फाड़े जा चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है।









