आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधानसभा हलका फगवाड़ा के इंचार्ज हरनूर सिंह उर्फ हरजी मान ने गांव डुमेली में 45.76 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान के जीर्णोद्धार कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने के लिए लगातार ठोस कदम उठा रही है।
हरजी मान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के तहत खेल मैदान में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसमें पोल लाइट और फुट लाइट की व्यवस्था, वॉलीबॉल कोर्ट, फोर-लेन ट्रैक (फुट ट्रैक), चेन फेंसिंग तथा खिलाड़ियों की सुविधा के लिए वॉशरूम का निर्माण शामिल है। इन सुविधाओं से न केवल गांव के खिलाड़ियों को बेहतर माहौल मिलेगा, बल्कि शाम के समय भी खेल गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकेंगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार का स्पष्ट विजन है कि गांव स्तर पर खेल संस्कृति को मजबूत किया जाए। खेल मैदानों का विकास केवल इंफ्रास्ट्रक्चर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं को नशे से दूर रखने, उन्हें अनुशासित जीवन की ओर ले जाने और स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में अहम पहल है। सरकार चाहती है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को उभरने का पूरा अवसर मिले और वे राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम रोशन करें।
इस मौके पर सरपंच डुमेली बचिंत सिंह, सरपंच रिहाना जट्टां गुरशिंदर सिंह, ब्लॉक समिति सदस्य देसराज झम्मट और गुरप्रीत सिंह लाड़ी, बूटा सिंह, परमिंदर पाल सिंह, रविंदर सिंह पंच, अतिंदरवीर सिंह, सुखबीर सिंह, गुरजीत सिंह, जसविंदर सिंह, बहादुर सिंह, अमृतपाल सिंह रवि (पूर्व सरपंच), मेजर सिंह एसएचओ रावलपिंडी, बीडीपीओ लखविंदर कलेर, पंचायत सचिव मलकीत सिंह तथा जेई अमनदीप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।









