नए साल से पहले पंजाब में नशे के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। पंजाब पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी नेटवर्क को करारा झटका दिया है।
यह कार्रवाई अमृतसर जिले के लोपोके थाना क्षेत्र के गांव डल्लेके के पास की गई, जहां से करीब 12.050 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
अधिकारियों के अनुसार, सीमा क्षेत्र में ड्रोन मूवमेंट की पुख्ता खुफिया सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप को जब्त कर लिया।
इस संबंध में गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ड्रोन के जरिए हो रही नशा तस्करी को रोकने और सीमा पार से संचालित नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
डीजीपी ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। तकनीकी साक्ष्यों और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर तस्करों के पूरे नेटवर्क—आगे और पीछे दोनों कड़ियों—पर कार्रवाई तेज की जा रही है। यह अभियान पंजाब को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।









