पटियाला में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहर के कई स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस गंभीर सूचना के सामने आते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई। एहतियातन सभी संबंधित स्कूलों में तुरंत छुट्टी घोषित कर दी गई, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल अज्ञात स्रोत से भेजा गया है, जिसमें दोपहर 1 बजे से रात 9 बजे तक स्कूलों और रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की बात कही गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्कूल परिसरों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। बम निरोधक दस्तों और साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ई-मेल किसने और कहां से भेजा। पुलिस साइबर ट्रेसिंग के जरिए मेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अमृतसर और जालंधर के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिनके चलते वहां भी अचानक छुट्टियां घोषित करनी पड़ी थीं। लगातार मिल रही इन धमकियों ने अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।









