पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता के बाद सियासी माहौल गरमा गया है। चुनाव नतीजों के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर न केवल जनता का धन्यवाद किया, बल्कि एक बड़ा सामाजिक ऐलान भी कर दिया।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार वर्ष 2026 से राज्य के हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर देने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना के तहत जनवरी महीने से ही लोगों के हेल्थ कार्ड बनना शुरू हो जाएंगे और जल्द ही यह योजना पूरे प्रदेश में लागू कर दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले से पंजाब के लाखों परिवारों को महंगे इलाज की चिंता से राहत मिलेगी।
चुनावी नतीजों पर बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने करीब 70 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज की है, जो यह दर्शाता है कि पूरे पंजाब में आप के पक्ष में मजबूत लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर सरकार के चार साल पूरे होने के बाद सत्ता विरोधी लहर देखने को मिलती है, लेकिन पंजाब में इसके उलट मान सरकार के पक्ष में सत्ता समर्थक माहौल बना हुआ है। इसका मुख्य कारण ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनहित की योजनाएं हैं।
केजरीवाल ने 2013 और 2018 के ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय सत्ता में रही सरकारों पर धक्केशाही और अनियमितताओं के आरोप लगे थे। लेकिन इस बार चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए गए। उन्होंने बताया कि पूरे चुनावी प्रक्रिया की नियमित वीडियोग्राफी करवाई गई, ताकि किसी भी तरह के आरोपों की गुंजाइश न रहे।
उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए कहा कि कुल 580 सीटों पर जीत-हार का फैसला 100 से भी कम वोटों के अंतर से हुआ। इनमें से 261 सीटों पर आम आदमी पार्टी और 319 सीटों पर विपक्षी दलों के उम्मीदवार विजयी रहे। कई सीटों पर कांग्रेस 3 से 4 वोटों के बेहद छोटे अंतर से भी जीती है। केजरीवाल ने कहा कि यदि सरकार चाहती तो सत्ता का दुरुपयोग कर अधिक सीटें जीत सकती थी, लेकिन आम आदमी पार्टी ने लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए ऐसा नहीं किया।
अंत में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता ने विकास, ईमानदार राजनीति और काम की राजनीति पर भरोसा जताया है और आने वाले समय में मान सरकार इसी भरोसे के साथ जनहित के फैसले लेती रहेगी।









