श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित क्रमवार राज्य स्तरीय आयोजनों के समापन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित भव्य समागम में शिरकत की। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने नौवें सिख गुरु के नाम पर एक विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी स्थापित करने की घोषणा कर संगत को गर्वित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता, धार्मिक स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए जो सर्वोच्च कुर्बानी दी, वह विश्व इतिहास में अद्वितीय है। इसी महान परंपरा को संजोने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए यह विश्वविद्यालय एक आधुनिक शोध और शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
गुरु तेग बहादुर जी की शहादत मानवता के लिए अमूल्य धरोहर: सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुद्वारा बुड्ढा दल छावनी में संगत को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत ”हिंद दी चादर” के रूप में मानव अधिकारों की रक्षा के लिए इतिहास की सबसे महान मिसाल है। उन्होंने कहा कि नौवें पातशाह की शिक्षाएँ विश्व-व्यापी भाईचारे, शांति, दया और समानता का प्रकाश स्तंभ हैं, जिनका अनुसरण करना हर इंसान का कर्तव्य है।
मान ने कहा कि प्रस्तावित विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी गुरु साहिब के जीवन, दर्शन, बाणी और बलिदान पर गहन शोध को बढ़ावा देगी। यह केंद्र सिख इतिहास के अध्ययन के साथ-साथ मानवता, समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों का प्रसार करेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस पवित्र अवसर पर पूरे प्रदेश में स्मृति समागम आयोजित कर अपनी जिम्मेदारी सम्मान और समर्पण के साथ निभाई है। गुरु साहिब की शहादत को जन-जन तक पहुंचाने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
तीन पवित्र शहरों का दर्जा—अमृतसर, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को विशेष मान्यता
मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए पंजाब विधानसभा ने सर्वसम्मति से अमृतसर, तलवंडी साबो और श्री आनंदपुर साहिब को “पवित्र शहर” घोषित किया है।
उन्होंने कहा कि संगत की मांग को देखते हुए इन शहरों में मांस, शराब, तंबाकू और नशे से जुड़ी हर वस्तु की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसके साथ ही इन शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए असीमित संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि संगत की सुविधा के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें और अन्य मुफ्त परिवहन सेवाएं शुरू की जाएंगी, जिससे पवित्र स्थलों तक पहुंच सुगम हो सके।
होला मोहल्ला के लिए चरण गंगा स्टेडियम का नवीनीकरण
भगवंत मान ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में चरण गंगा स्टेडियम को अपग्रेड करने की योजना बनाई गई है। इससे होला मोहल्ला के समय लाखों की संगत को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
गुरु तेग बहादुर जी विश्व शांति के प्रतीक—अरविंद केजरीवाल
अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों से वे और उनकी पत्नी इस पवित्र धरती पर नतमस्तक होने के लिए मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री केसरगढ़ साहिब, गुरुद्वारा सीस गंज साहिब और गुरुद्वारा भोरा साहिब में माथा टेकना उनके जीवन का अविस्मरणीय अनुभव है।
केजरीवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का दर्शन दुनियाभर में शांति, भाईचारे और मानवता का संदेश देता है। यदि मानवता गुरु साहिब के सिद्धांतों को अपनाए तो दुनिया में कोई सांप्रदायिक तनाव न रहे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ 350वें शहीदी दिवस के समागम आयोजित किए हैं। मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक सभी ने इसे अपनी सेवा समझकर निभाया है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसानों को नहरी पानी, घर-घर 90% परिवारों को मुफ्त बिजली, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाकर समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बना रही है।
“गुरु साहिब की सेवा में किसी तरह की कमी रह गई हो तो क्षमा करें”—केजरीवाल
उन्होंने विनम्र भाव से कहा कि यदि इन ऐतिहासिक आयोजनों में कोई कमी रह गई हो, तो प्रदेश सरकार संगत और गुरु साहिब के सामने क्षमा मांगती है।
उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी ने मानवता को यह संदेश दिया कि सत्य और धर्म की रक्षा के लिए किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटना चाहिए।
समापन में दोनों नेताओं ने दी गुरु साहिब को कोटि-कोटि नमन
समागम का समापन अरदास के साथ हुआ, जिसमें भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की तरक्की, अमन-शांति और विश्व भाईचारे की कामना की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, हरपाल चीमा, हरजोत बैंस सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही।










