श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के पावन अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज विरासत-ए-खालसा, श्री आनंदपुर साहिब में राज्य स्तरीय रक्तदान, अंगदान और पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों और स्वयंसेवी संगठनों ने सेवा भावना के साथ इन अभियानों में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पौधारोपण अभियान गुरु साहिबान की शिक्षाओं को समर्पित है, जिन्होंने प्रकृति को माता-पिता समान सम्मान देने का संदेश दिया—“पवन गुरु, पानी पिता, माता धरति महत।” उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है, और पंजाब सरकार हर जिले में व्यापक हरियाली मिशन चला रही है। मान ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएं और इनके संरक्षण में प्रशासन का सहयोग करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त पंजाब मिल सके।
सीएम मान ने रक्तदान एवं अंगदान शिविर की शुरुआत करते हुए लोगों और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को अंगदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि यह पहल नौवें गुरु साहिब के निस्वार्थ भाव और मानवता की सेवा के सिद्धांतों का पालन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह राज्यव्यापी पहल अंगदान और रक्तदान के महत्व को लेकर बड़े स्तर पर जागरूकता पैदा करेगी तथा पंजाब में जीवन बचाने के प्रयासों को मजबूती देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान दुनिया की सबसे महान सेवाओं में से एक है, जो किसी भी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उन्होंने लोगों से हर तीन महीने में नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। इस मौके पर मान ने रक्तदाताओं से मुलाकात की और समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की।










