पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग समारोह में शामिल होकर प्रदेश की तरक्की, अमन-शांति और पंजाबी भाइयों की खुशहाली के लिए अरदास की। दोनों नेता गुरुद्वारा बाबा बुढ़ा दल छावनी में बड़ी संगत के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने गुरु साहिब के चरणों में मत्था टेककर सेवा भाव से अरदास में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मान और केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने महान सिख शहीदों—भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी—की बलिदानी परंपरा को याद करते हुए कहा कि सिख धर्म हमेशा से मानवता, भाईचारे और बराबरी का संदेश देता आया है।
दोनों नेताओं ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पूरी दुनिया के लिए शांति, धर्मनिरपेक्षता और समाजिक समानता का मार्गदर्शन करते हैं। पंजाबियों, विशेषकर सिख समुदाय को साहस, कुर्बानी और इंसाफ की लड़ाई का जज़्बा गुरुओं की विरासत से मिला है, जो अत्याचार और अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री और केजरीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार का कर्तव्य है कि राज्य की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में बसे करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए 350वें शहादत दिवस के आयोजनों को भव्य और यादगार बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं।
दोनों नेताओं ने संगत को आश्वस्त किया कि यह पवित्र अवसर इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा और पंजाब सरकार गुरु तेग बहादुर जी की सर्वोच्च कुर्बानी को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।











