इस समय की बड़ी ख़बर पंजाब के जालंधर के देहाती इलाके गोराया से सामने आ रही है। जहां पर बताया जा रहा है कि पुलिस और एक बदमाश में गोलियां चली है।
हालांकि इस बारे में अधिकारित तौर पर जालंधर देहाती के एस एस पी द्वारा थोड़ी देर में खुलासा किया जाएगा। लेकिन चंडीगढ़ खबरनामा के सूत्रों अनुसार पहले ही खुलासा किया जा रहा है कि गोराया पुलिस ने फिल्लौर के गांव कटाना इलाके के रहने वाले बदमाश का एनकाउंटर किया गया है।
सूत्रों की माने तो उक्त बदमाश पुलिस के लिए कई मामलों में वांछित था जो कि गोराया इलाके के कमालपुर गांव के पास घूम रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर गोलियां चला दी जवाबी करवाई में पुलिस द्वारा भी गोलियां चलाई गई तो उक्त बदमाश घायल हो गया।








