पटियाला में रविवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जहां CIA स्टाफ पटियाला की टीम ने एक एनकाउंटर के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ मख्खण, निवासी गांव सैफदीपुर, और गौतम उर्फ बादशाह, निवासी कंडा बस्ती नाभा, के रूप में हुई है। दोनों पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में कई FIR दर्ज हैं और ये लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि दोनों आरोपी भादसो से गांवों के रास्ते सरहिंद रोड की ओर एक मोटरसाइकिल पर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने पुल नहर भाखड़ा, गाँव रोगला के पास नाकाबंदी की। जांच के दौरान जब पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए।
घायल आरोपियों को तुरंत राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो .30 बोर पिस्तौल, पाँच जिंदा राउंड, पाँच खोखे और बिना नंबर की सिल्वर हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।








