सोशल मीडिया पर जालंधर के एक पूर्व थाना प्रभारी (SHO) की कथित अश्लील बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह SHO पहले जालंधर शहर के एक प्रमुख थाने में तैनात था, लेकिन किसी विवाद के चलते उसका तबादला शहर से बाहर कर दिया गया था।
वायरल हुई यह करीब 1.50 मिनट की ऑडियो क्लिप तेजी से फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर की जा रही है। ऑडियो में एक शख्स, जिसे लोग SHO बता रहे हैं, एक महिला से फोन पर आपत्तिजनक बातचीत करता सुना जा सकता है।
📞 बातचीत में क्या कहा गया?
ऑडियो में SHO पहले महिला से पूछता है कि “उसका पति घर पर है या काम पर चला गया?”
महिला जवाब देती है कि उसका पति काम पर गया है और वह घर पर अकेली है। इसके बाद SHO उससे कहता है कि “तू मेरे पास आ जा।”
महिला हिचकिचाते हुए पूछती है – “क्या लड़की लेकर आना है?”
इस पर SHO जवाब देता है – “नहीं, तू अकेली आ जा।”
महिला कहती है कि उसे डर लगता है कि कहीं आप अंदर न कर दो, जिस पर SHO मुस्कराते हुए बोलता है – “नहीं, अंदर नहीं करूंगा… आओ, मिलकर बात करेंगे।”
फिर SHO महिला को कहता है – “कचहरी के सामने आकर फोन करना, फिर बताऊंगा कहां आना है।”
🔍 जांच की मांग तेज
वीडियो के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर इस SHO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हालांकि अभी तक पुलिस विभाग या जालंधर कमिश्नरेट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करती हैं और ऐसे अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।