हरजी मान बोले, “विकास की आंधी देखकर विरोधियों की आंखें खुली रह जाएंगी”

by | Oct 6, 2025 | News

Oct 6, 2025 | News

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

फगवाड़ा क्षेत्र में विकास की रफ्तार को नई उड़ान देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और हलका इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान ने सोमवार को 71.70 लाख रुपये की लागत से दो सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर हरजी मान ने बताया कि गांव मेहटां से जगजीवन राम कॉलोनी तक 1.17 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण पर 20.24 लाख रुपये, जबकि कांशी नगर से गांव नंगलमाझा तक 2.97 किलोमीटर लंबी सड़क पर 51.46 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों के तहत पंजाब के सर्वांगीण विकास की प्रक्रिया को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। हरजी मान ने आत्मविश्वास जताया कि,

“फगवाड़ा में जो विकास कार्य हो रहे हैं, उन्हें देखकर विरोधियों की आंखें खुली रह जाएंगी। पहले कभी इतने बड़े पैमाने पर फगवाड़ा में काम नहीं हुए थे।”

उन्होंने कहा कि गांवों को आदर्श ग्रामों के रूप में विकसित किया जा रहा है, वहीं शहर के हर वार्ड में अधूरे विकास कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। नई विकसित कॉलोनियों में भी सड़क, सीवरेज और स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि हर नागरिक को समान रूप से लाभ मिल सके।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें गुरदीप सिंह दीपा, जिला यूथ प्रधान रणजीत सिंह फतेह, सरपंच रणजीत सिंह कलेर, पंच हरिंदर सिंह शेरगिल, पंच सुरिंदर कौर डब, कमलजीत कौर, परविंदर सिंह शेरगिल, अमरीक सिंह शेरगिल, जसवंत सिंह शेरगिल, गुरजीत सिंह शेरगिल, सतविंदर सिंह शेरगिल, रणजीत सिंह कोठीवाले, धर्मपाल टेलर, मलकीत चंद, कमल, ब्लॉक प्रधान हुकम सिंह और सुदेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।

हरजी मान ने कहा कि फगवाड़ा हलका आने वाले समय में विकास का आदर्श मॉडल बनेगा, क्योंकि यहां की जनता बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी सरकार उसे हर स्तर पर विकास का लाभ पहुंचाने के लिए वचनबद्ध है।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
मां चिंतपूर्णी का चमत्कार! 28 साल से गूंगा-बहरा युवक अचानक सुनने और बोलने लगा

मां चिंतपूर्णी का चमत्कार! 28 साल से गूंगा-बहरा युवक अचानक सुनने और बोलने लगा

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर से एक ऐसा अलौकिक चमत्कार सामने आया है जिसने हर श्रद्धालु के दिल में आस्था को और गहरा कर दिया है। पंजाब के होशियारपुर से दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु परिवार का बेटा, जो पिछले 28 वर्षों से गूंगा और बहरा था,...

Eastwood villa में मचा हड़कंप, गोली कि गूंज से

Eastwood villa में मचा हड़कंप, गोली कि गूंज से

पंजाब के फगवाड़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जालंधर–फगवाड़ा हाईवे पर स्थित Eastwood Village में गोली चलने की घटना सामने आई। देर शाम हुई इस वारदात में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की...

NHAI की बड़ी घोषणा: गंदे टॉयलेट की फोटो भेजो और पाओ ₹1000 का FASTag रिचार्ज

NHAI की बड़ी घोषणा: गंदे टॉयलेट की फोटो भेजो और पाओ ₹1000 का FASTag रिचार्ज

राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब अगर कोई यात्री हाईवे पर गंदे टॉयलेट की शिकायत करता है, तो उसे इनाम के तौर पर ₹1000 का FASTag रिचार्ज दिया जाएगा। यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक लागू...

चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने, AAP विधायकों के नाम पर जाली हस्ताक्षर का मामला

चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस आमने-सामने, AAP विधायकों के नाम पर जाली हस्ताक्षर का मामला

सुखना लेक पर मंगलवार को ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने सभी को हैरान कर दिया। पंजाब पुलिस और चंडीगढ़ पुलिस के बीच आमने-सामने टकराव हो गया। मामला आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 विधायकों की फर्जी मुहर और जाली हस्ताक्षरों से जुड़ा है, जिसके आरोप में पंजाब पुलिस नवनीत चतुर्वेदी...

शंभू बॉर्डर से दो वाहनों से 187 किलो भांग बरामद, 5 गिरफ्तार

शंभू बॉर्डर से दो वाहनों से 187 किलो भांग बरामद, 5 गिरफ्तार

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) लुधियाना ज़ोनल यूनिट ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पटियाला के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने जीटी रोड स्थित शंभू बॉर्डर टोल प्लाज़ा पर दो संदिग्ध वाहनों को रोका, जिनमें भारी मात्रा में नशीला पदार्थ छिपाकर ले जाया जा रहा...

Get In Touch
close slider

Get In Touch