आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं फगवाड़ा विधानसभा हलका इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान ने निकटवर्ती गांव ठक्करकी में 6 लाख रुपये की लागत से बन रही नई धर्मशाला के निर्माण कार्य की विधिवत अरदास के साथ शुरुआत की।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हरनूर सिंह ने कहा कि धर्मशाला का निर्माण गांववासियों के निजी समागमों और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि गांव में अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के “रंग-बिरंगा पंजाब” के विज़न को साकार करने के लिए गांवों का सर्वांगीण विकास आवश्यक है। पंजाब सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव को शहरों जैसी सुविधाओं से लैस करके आदर्श ग्राम बनाया जाए।
गांव की सरपंच सुरजीत कुमार ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व कैबिनेट मंत्री जोगिंदर सिंह मान और हरनूर सिंह मान का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर बीडीपीओ रामपाल राणा, जेई अमनदीप, पंचायत सदस्य गुरचरण सिंह, करम चंद, परवीन बाला, नंबरदार यशपाल, राम लुभाया, जसविंदर सिंह, निर्मल कौर, मनजिंदर कौर, बलविंदर सिंह, तोशा, रेशम लाल, सोमा सहित गांव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।








