जालंधर। शहर में चोरों और लुटेरों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लद्देवाली इलाके में फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की एक वारदात ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गत शाम एक मेडिकल स्टोर में दुकानदार अकेला मौजूद था, तभी तीन नकाबपोश लुटेरे तेजधार हथियारों के साथ अंदर घुसे और दुकानदार पर हमला कर दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, एक लुटेरा मौके पर पकड़ाया
पीड़ित दुकानदार बलविंदर सिंह ने बताया कि हमलावर उसके मोबाइल फोन और ₹5000 नकद लेकर फरार हो गए। दुकानदार के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
-
पकड़ा गया आरोपी थाना बिलगा के गांव शेखपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है
-
दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है
भीड़भाड़ वाले इलाके में बेखौफ लूट, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
लद्देवाली क्षेत्र शाम के समय काफी चहल-पहल वाला इलाका माना जाता है, इसके बावजूद लुटेरों ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोग पूछ रहे हैं कि आखिर पुलिस गश्त कहां थी?
थाना रामा मंडी पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का आश्वासन दिया है।