आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक बॉबी चम ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज हरनूर सिंह हरजी मान के साथ जीटी रोड स्थित कार्यालय क्लासिक ट्रैवल्स में बैठक की। इस बैठक में जिला अध्यक्ष एवं योजना बोर्ड जिला कपूरथला के चेयरमैन सरबजीत सिंह लुबाना विशेष रूप से शामिल हुए।
बैठक के दौरान व्यापार प्रकोष्ठ फगवाड़ा की कार्यकारिणी के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई। बॉबी चम ने आश्वासन दिया कि पार्टी के योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण पद दिए जाएंगे।
हरनूर सिंह हरजी मान ने व्यापारी समुदाय से जुड़े लोगों को AAP की विचारधारा से अवगत कराने और पार्टी में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा,
“व्यापारी समुदाय राज्य की अर्थव्यवस्था का बड़ा सहारा है। आप पार्टी उनके हितों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझती है।”
जिला अध्यक्ष सरबजीत सिंह लुबाना ने भी स्पष्ट किया कि पार्टी व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही अपनी नीतियां लागू कर रही है।
इस अवसर पर जिला युवा कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह फतेह, रविंदर बेदी, शिक्षा क्रांति के जिला कोऑर्डिनेटर गुरदीप सिंह दीपा, गोरा हरदासपुर ब्लॉक युवा कोऑर्डिनेटर केवल सिंह, हरबंस लाल प्रधान सिनेमा रोड मार्केट, सचिव बलबीर सिंह बिट्टू, धर्मजीत कंडा, नितिन कपूर, रविंदर शर्मा और एंजल चम सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।