नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में आ गया है। ईडी ने सोमवार को उन्हें दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया और उनसे घंटों तक सवाल-जवाब किए। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को भी इसी केस से जुड़े आरोपों में नोटिस भेजा गया था।
क्यों फंसे युवराज सिंह?
ईडी को शक है कि युवराज सिंह ने ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet का प्रमोशन किया था। यह एप भारत में अवैध घोषित किया जा चुका है क्योंकि इसके जरिए कथित तौर पर करोड़ों रुपये की ठगी, मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की गई है। सूत्रों के मुताबिक, एजेंसी को इस बात के सबूत मिले हैं कि युवराज सिंह ने 1xBet से जुड़ा विज्ञापन और प्रमोशनल कैंपेन किया था, जिसके जरिए लोगों को एप डाउनलोड करने और बेटिंग करने के लिए प्रेरित किया गया।
पूछताछ का सिलसिला
सूत्रों के अनुसार, युवराज सिंह सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे। वहां अधिकारियों ने उनसे घंटों तक पूछताछ की। माना जा रहा है कि ईडी ने युवराज से यह जानने की कोशिश की कि उन्होंने 1xBet का प्रमोशन किस कॉन्ट्रैक्ट के तहत किया, कितनी राशि ली और उन्हें यह जानकारी क्यों नहीं थी कि यह एप भारत में अवैध है।
सरकार पहले ही कर चुकी है बैन
भारत सरकार ने पहले ही सभी ऑनलाइन बेटिंग और जुए से जुड़े एप्स पर पाबंदी लगा दी है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आम लोगों को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। कई निवेशकों से ठगी की शिकायतें आईं, जबकि बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी के सबूत भी मिले। इसी वजह से केंद्र सरकार ने इन पर सख्ती बरतते हुए बैन लगाया था।
सेलिब्रिटी और खिलाड़ियों पर कसेगा शिकंजा?
इस पूरे मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है – क्या जिन सेलिब्रिटीज़ और खिलाड़ियों ने इन अवैध बेटिंग एप्स का प्रमोशन किया है, उन सभी पर कार्रवाई होगी? सूत्र बताते हैं कि ईडी अब उन सभी हस्तियों की लिस्ट तैयार कर रही है जिन्होंने कॉन्ट्रैक्ट या एड डील्स के जरिए ऐसे प्लेटफॉर्म्स का प्रचार किया। अगर आरोप साबित होते हैं, तो उन पर न सिर्फ जुर्माना लग सकता है बल्कि उनकी कमाई भी जब्त की जा सकती है।
युवराज सिंह की चुप्पी
फिलहाल, युवराज सिंह ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह एजेंसी के साथ सहयोग कर रहे हैं और आगे भी जांच में पूरी मदद करेंगे। हालांकि, क्रिकेट और फिल्म जगत से जुड़े लोगों में इस कार्रवाई के बाद हलचल मच गई है।








