जालंधर के अबर्न एस्टेट में डॉक्टर राहुल सूद पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले में शामिल तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान सत्या नारायण निवासी इंडस्ट्री एरिया, जालंधर के रूप में हुई है।
सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य दो आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने डॉक्टर पर फायरिंग क्यों की। सीपी ने कहा कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह साफ हो पाएगा कि मामला किडनैपिंग या लूटपाट से जुड़ा है या किसी और वजह से।
पुलिस के अनुसार, डॉक्टर के बयान दर्ज करने के बाद शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसके आधार पर टीम ने यूपी तक सुराग जुटाया और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।