कनाडा में सड़क हादसे में मोगा का 26 वर्षीय युवक मनदीप सिंह की मौत, गांव में मातम

by | Aug 24, 2025 | International

Aug 24, 2025 | International

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब के मोगा जिले के गांव घोलियां खुर्द से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय मनदीप सिंह की कनाडा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा कनाडा के स्ट्रैथमोर (Strathmore) इलाके में हुआ, जहां एक ट्रक के साथ भीषण टक्कर में मनदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसा और मौत की पुष्टि

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को बुलाया। लेकिन जब तक एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, तब तक मनदीप की मौत हो चुकी थी।

परिवार का सहारा छिन गया

मनदीप सिंह हाल ही में कनाडा गया था। वह पढ़ाई के साथ काम कर अपने परिवार का भविष्य बेहतर बनाना चाहता था। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और उसी पर पूरे घर की आर्थिक जिम्मेदारी थी।
उसकी मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव में मातम

गांववालों ने मनदीप को एक मेहनती और जिम्मेदार युवक के तौर पर याद किया। लोग बताते हैं कि वह शांत स्वभाव का था और हमेशा परिवार की चिंता करता था। उसकी मौत से गांव में गहरा शोक छा गया है।

शव को भारत लाने की अपील

अब परिवार के सामने सबसे बड़ी चुनौती मनदीप के पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने की है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार ने पंजाब सरकार और कनाडा स्थित भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है, ताकि मनदीप का शव जल्द से जल्द गांव लाया जा सके और परिजन उसका अंतिम दर्शन कर सकें।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
Phagwara के भाजपा नेता की पत्नी समेत तीन पर 50 लाख की ठग्गी का केस दर्ज

Phagwara के भाजपा नेता की पत्नी समेत तीन पर 50 लाख की ठग्गी का केस दर्ज

थाना सतनामपुरा पुलिस ने फर्जी ब्याना और जमीन की फर्द दिखाकर 50 लाख रुपए की ठग्गी करने के मामले में भाजपा नेता की पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।   मिली जानकारी के अनुसार, भूपेंद्र शर्मा पुत्र इंद्रजीत शर्मा निवासी सुभाष नगर फगवाड़ा...

मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से तीन श्रद्धालुओं की मौत, प्रशासन ने यात्रा रोकी

मणिमहेश यात्रा में ऑक्सीजन की कमी से तीन श्रद्धालुओं की मौत, प्रशासन ने यात्रा रोकी

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चल रही मणिमहेश यात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। ऑक्सीजन की कमी के चलते पंजाब के तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, दो श्रद्धालुओं की मौत बीती रात और एक की मौत आज सुबह हुई। मृतकों की पहचान अमन (18) निवासी पठानकोट,...

जालंधर: डॉक्टर राहुल सूद पर फायरिंग मामला, एक आरोपी यूपी से गिरफ्तार – दो फरार

जालंधर: डॉक्टर राहुल सूद पर फायरिंग मामला, एक आरोपी यूपी से गिरफ्तार – दो फरार

जालंधर के अबर्न एस्टेट में डॉक्टर राहुल सूद पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले में शामिल तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से...

अमृतसर में वायरल वीडियो ने दहला दिया दिल, ठेले पर बांधकर ले जाया गया मासूम बच्चा

अमृतसर में वायरल वीडियो ने दहला दिया दिल, ठेले पर बांधकर ले जाया गया मासूम बच्चा

अमृतसर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग ठेले वाला व्यक्ति एक मासूम बच्चे को बेरहमी से बांधकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि बच्चे के हाथ रस्सी से...

सतलुज नदी उफान पर,  पुल तक पहुंचा पानी – फिरोजपुर में घर और खेत डूबे

सतलुज नदी उफान पर, पुल तक पहुंचा पानी – फिरोजपुर में घर और खेत डूबे

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सतलुज दरिया में पानी का बहाव तेज हो गया है और रोपड़ में नदी का पानी पुल के ऊपर तक पहुंच गया है। इससे राहगीरों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन पानी में से गुजरने के दौरान बीच रास्ते खराब...

Get In Touch
close slider

Get In Touch