जालंधर में 19 वर्षीय लड़की से नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म, महिला आयोग ने लिया सू-मोटो नोटिस

by | Aug 20, 2025 | Crime

Aug 20, 2025 | Crime

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

पंजाब में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। जालंधर के गांव प्रभावां में एक 19 वर्षीय लड़की (गुरलीन कौर – बदला हुआ नाम) के साथ दो युवकों ने नशीला पदार्थ पिलाकर यौन शोषण किया। आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान (सू-मोटो) लिया है। आयोग ने जालंधर के एसएसपी (ग्रामीण) को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि जांच एस.पी. रैंक के अधिकारी से करवाई जाए और 22 अगस्त, 2025 तक विस्तृत रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए।

आयोग के स्पष्ट निर्देश

महिला आयोग ने कहा है कि यह मामला सीधे तौर पर महिलाओं के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा है, जिसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आयोग ने निर्देश दिया है कि दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि समाज में एक स्पष्ट संदेश जा सके।

पीड़िता का बयान

पीड़िता ने महिला आयोग को दी गई दर्खास्त में बताया कि आरोपियों ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी इच्छा के विरुद्ध शोषण किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस घटना का उसके मानसिक संतुलन पर भी गंभीर असर पड़ा है।

पुलिस को अल्टीमेटम

आयोग ने पुलिस को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कानून के तहत कड़ी कार्रवाई कर 22 अगस्त तक रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य है।

FIR दर्ज, आरोपियों की तलाश

इस मामले में जालंधर ग्रामीण पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कर ली है।
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खत्म की दिवाली की असमंजस, 21 अक्टूबर 2025 को होगी महालक्ष्मी पूजा

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने खत्म की दिवाली की असमंजस, 21 अक्टूबर 2025 को होगी महालक्ष्मी पूजा

दीवाली 2025 को लेकर चल रहे भ्रम पर अब विराम लग गया है। माता वैष्णोदेवी कटरा श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक रूप से त्योहारों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड के अनुसार वर्ष 2025 में मुख्य दिवाली 21 अक्टूबर, मंगलवार को मनाई जाएगी।  इस दिन माता वैष्णो देवी भवन में...

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर केस: शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा

डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर केस: शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता आकाश बत्ता ने अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बत्ता ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को डीआईजी भुल्लर और उनके सहयोगियों से गंभीर जान का खतरा है। उन्होंने...

भारत-पाक बॉर्डर पर फिर ड्रोन से हथियार और 4 किलो आईस ड्रग्स बरामद

भारत-पाक बॉर्डर पर फिर ड्रोन से हथियार और 4 किलो आईस ड्रग्स बरामद

भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशे और हथियारों की तस्करी लगातार जारी है। केंद्र और राज्य सरकारों के तमाम दावे और सख्ती के बावजूद ड्रोन के जरिए सरहद पार से अवैध सामान पहुंचाने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ अमृतसर सेक्टर की टीम ने सीमावर्ती गांव...

इंग्लैंड जाने की कोशिश में जालंधर के अरविंदर की दर्दनाक मौत, नाव पलटने से समुद्र में डूबा शव 360 किमी दूर मिला

इंग्लैंड जाने की कोशिश में जालंधर के अरविंदर की दर्दनाक मौत, नाव पलटने से समुद्र में डूबा शव 360 किमी दूर मिला

जिला जालंधर के गांव भटनूरा लुबाना से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्षीय अरविंदर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह की इंग्लैंड जाने की कोशिश में मौत हो गई। अरविंदर पिछले सात साल से फ्रांस में रह रहा था और 1 अक्टूबर को एक अवैध रूट से नाव के ज़रिए इंग्लैंड पहुंचने की कोशिश कर रहा था।...

फिरोज़पुर में जोरदार धमाका! घर में रखी पोटाश से मचा हड़कंप

फिरोज़पुर में जोरदार धमाका! घर में रखी पोटाश से मचा हड़कंप

फिरोज़पुर जिले के ममदोट कस्बे के गांव कड़मा से एक बड़ा हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव में एक घर के अंदर रखी पोटाश (Potash) में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इस विस्फोट से घर के दो कमरों की छतें...

Get In Touch
close slider

Get In Touch