भाजपा प्रवक्ता प्रितपाल सिंह बल्लीवाल ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि 1984 सिख कत्लेआम के मुख्य दोषी जगदीश टाइटलर को सम्मानित करके कांग्रेस ने एक बार फिर सिखों का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि जब पूरा देश आज़ादी के शहीदों को याद कर रहा था, उसी दिन कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर को अपने कार्यालय बुलाया और उसकी तस्वीरें खुद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर साझा कीं। बल्लीवाल के अनुसार यह सिखों के ज़ख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।
कांग्रेस की मंशा पर सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने पूछा कि आखिर कांग्रेस का मकसद क्या था ऐसे व्यक्ति को सम्मान देने का, जिस पर सिखों के नरसंहार का आरोप है। उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा टाइटलर को क्लीन चिट दिए जाने की भी कड़ी निंदा की।
केंद्र सरकार बनाम कांग्रेस
बल्लीवाल ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने SIT बनाकर 1984 के मामलों को दोबारा खुलवाया और सज्जन कुमार जैसे दोषियों को सज़ा दिलवाई, वहीं कांग्रेस सिखों के कातिलों को सम्मान दे रही है।
पंजाब कांग्रेस नेताओं पर आरोप
उन्होंने पंजाब के कांग्रेसी सांसदों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि उनकी चुप्पी ही बताती है कि वे सिर्फ सिखों के हिमायती होने का नाटक करते हैं, जबकि असल में उन्हें सिख समाज से कोई हमदर्दी नहीं है।








