मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के गांवों में 19,000 किलोमीटर लंबी नई सड़कें बनाई जाएंगी। इस काम की शुरुआत अगले 20-25 दिनों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के चलते निर्माण कार्य फिलहाल रुका हुआ है, लेकिन जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, काम शुरू कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए बजट पहले ही जारी कर दिया गया है। उन्होंने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि सड़कें बनने के बाद अगर अगले 5 साल में टूटती हैं या गड्ढे पड़ते हैं, तो उनकी मरम्मत का खर्च ठेकेदार को ही उठाना होगा। इसके अलावा, जब तक पंचायत यह प्रमाणित नहीं करेगी कि निर्माण में अच्छी क्वालिटी की सामग्री का इस्तेमाल हुआ है, ठेकेदार का पेमेंट जारी नहीं किया जाएगा।
मान धूरी में अमर शहीद भगत सिंह ढढोगल की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और ढढोगल में 17.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि गांव की एक सड़क का नाम शहीद भगत सिंह ढढोगल के नाम पर रखा जाएगा।