कनाडा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां चार महीने से लापता पंजाबी युवक की लाश वैली रिवर से बरामद हुई है। विनिपेग के रहने वाले 23 वर्षीय मनचल्प्रीत सिंह को आखिरी बार 28 मार्च की शाम फोर्ट रिचमंड इलाके में देखा गया था।
पुलिस ने उनकी तलाश में कई प्रयास किए और आम लोगों से भी मदद की अपील की थी। 5 फुट 10 इंच लंबे और मध्यम कद-काठी वाले मनचल्प्रीत सिंह को अक्सर सेंट वाइटल पार्क, बर्ड्स हिल पार्क और साउथ विनिपेग के इलाकों में देखा जाता था, लेकिन गुमशुदगी के बाद से उनका कोई पता नहीं चला।
हाल ही में मैनिटोबा के डॉफिन कस्बे के पास वैली रिवर से एक अज्ञात लाश बरामद हुई थी। पहचान संभव न होने पर आरसीएमपी ने DNA टेस्ट कराया। जांच में यह लाश मनचल्प्रीत सिंह की निकली।
इस खबर ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार के करीबी रॉबिन बराड़ ने एक GoFundMe पेज शुरू करते हुए बताया कि मनचल्प्रीत के माता-पिता आर्थिक रूप से मज़बूत नहीं हैं और बेटे की मौत ने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया है। बराड़ के अनुसार, मनचल्प्रीत के माता-पिता कुछ समय पहले ही कनाडा आए थे और इस अचानक हुई घटना के बाद मानसिक व आर्थिक दोनों तरह से संघर्ष कर रहे हैं।