फगवाड़ा शहर में लगातार आम आदमी पार्टी को बढ़त मिलती हुई नज़र आ रही है, आज़ भी आप के हलका इंचार्ज Harji Mann का ज़ादू फगवाड़ा में ऐसा चला कि कांग्रेस के दिग्गज़ नेता को आम आदमी पार्टी में शामिल करवा दिया।
गौर हो कि बीते दिनी ही आम आदमी पार्टी ने युवा नेता हरज़ी मान को फगवाड़ा हलका का इंचार्ज घोषित किया गया था जिसके बाद से ही आम आदमी पार्टी को फगवाड़ा में मजबूत मिलनी शुरू हो चुकी है, जिस कड़ी के चलते ही बीते दिनी भाज़पा नेता बंटू वालिया को हरजी मान और होशियारपुर से सांसद डा राज़ कुमार चब्बेवाल द्वारा आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया गया।
जिसके बाद आज़ एक बार फिर से हरज़ी मान ने अपना जलवा दिखाते हुए कांग्रेस के गढ़ में सेंधमारी कर दिग्गज़ कांग्रेसी नेता कुलवंत राय पब्बी को सांसद राज़ कुमार चब्बेवाल की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया है।
आपको बतां दें कि कुलवंत राय पब्बी के आप पार्टी में शामिल होने से पार्टी को काफी मजबूती मिली है। उन्होंने कुलवंत राय पब्बी को पार्टी में पूरा सम्मान देने का आश्वासन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों और आढ़तियों की अपनी पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने हमेशा केंद्र सरकार की किसान-विरोधी, आढ़ती-विरोधी और मज़दूर-विरोधी नीतियों का कड़ा विरोध किया है और आढ़तियों के हर संघर्ष में आगे बढ़ कर साथ दिया है। उन्होंने कहा कि कुलवंत राय पब्बी मंडियों के सुधार और किसानों, आढ़तियों और मंडी मजदूरों के कल्याण के लिए जो भी सुझाव देंगे, उन पर पंजाब सरकार गंभीरता से विचार करेगी। कुलवंत राय पब्बी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत मान की पंजाब हितैषी सोच और मंडियों में किए जा रहे सुधारों से प्रभावित होकर इस पार्टी में शामिल हुए हैं और पार्टी की बेहतरी और मजबूती के लिए हमेशा काम करते रहेंगे। इस अवसर पर मेयर राम पाल उप्पल और जसपाल सिंह ने भी कुलवंत राय पब्बी का आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया।