गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जग्गू भगवानपुरिया की भाभी लवजीत कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों ने डिटेन कर लिया है। बताया जा रहा है कि लवजीत कौर मलेशिया जाने वाली थी पर लुकआउट सर्कुलर जारी होने के कारण उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया।
लवजीत कौर को डिटेन करने के बाद मौके पर पहुंची बटाला पुलिस उसे अपने साथ ले गई और अब आगे की जांच की जाएगी। बता दें कि भगवानपुरिया गैंग से जुड़े अन्य पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ पहले भी जांच चल रही है।
गौरतलब है कि बीते दिनों गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर और रिश्तेदार करणवीर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। इसके बाद पुलिस ने गैंगवार के एंगल से भी मामले की जांच शुरू कर दी है।