आम आदमी पार्टी द्वारा आज़ पंजाब के 117 हलको में से दो हलकों में अपने नए हलका इंचार्ज ऐलाने गए है, जिसके तहत अमृत्सर नोर्थ से करमजीत सिंह रिंटू का आम आदमी पार्टी की ओर से हलका इंचार्ज ऐलाना गया है वहीं मजीठा हलके से तलबीर सिंह गिल को आम आदमी पार्टी की ओर से हलका इंचार्ज की जिम्मेवारी प्राप्त हुई है।
गौर हो कि 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयारी करने में लगी हुई है और जहां जहां पर हलका इंचार्ज नए लगाने की जरूरत है वहां पर नए हलका इंचार्ज लगा रही है, इस से पहले भी पांच हलको में नए हलका इंचार्ज आम आदमी पार्टी के द्वारा लगाए जा चुके है।