फगवाड़ा में गौमांस की फैक्टरी और टनों के हिसाब से बरामद हुए गौमांस का पकड़ा जाना अति निंदनीय और संवेदनशील मामला है। यह बात शहर के मेयर रामपाल उप्पल ने मीडिया से वार्तालाप के दौरान कही। उन्होंने गौमांस के घिनौने कारोबार में शामिल लोगों के लिये जहां कड़ी से कड़ी सजा की मांग की, वहीं कहा कि इस मामले की गहन जांच करके गौ हत्या के दोषियों और तस्करो की आखरी कड़ी पर से पर्दा उठाया जाना चाहिये ताकि पता चले कि आखिर यह धंधा कब से और कहां से कहां तक फैला हुआ है।
उन्होंने कहा कि भारत में सनातन धर्म के अनुयायी युगों से गौमाता की पूजा करते आ रहे हैं इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से यह बहुत ही संगीन अपराध है। वे पुलिस के आला अधिकारियों से मांग करते है कि आस्था से जुड़े इस मामले का कोई भी दोषी किसी सूरत में बचना नहीं चाहिए। मेयर उप्पल ने शहरवासियों से भी अपील कर कहा कि अपने इर्द-गिर्द बंद या वीरान पड़ी इमारतों पर कड़ी नजर रखें। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि ऐसे घिनौने काम करने के लिए दूर-दराज सुनसान जगहों पर बंद पड़ी इमारतों को ही इस्तेमाल किया जाता है। अगर कहीं कोई संदेह हो अथवा संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई पड़े तो तुरंत पुलिस अथवा कार्पोरेशन को सूचित किया जाये।
https://rosybrown-stork-491061.hostingersite.com/phagwara-is-angry-over-cow-meat-issue/