पंजाब की आम आदमी पार्टी के द्वारा आज़ पंजाब के पांच महत्वपूर्ण जिलों के लिए अपने नए हलका इंचार्ज घोषित किए गए है। जिनमें आदमपुर, फगवाड़ा, कपूरथला, राज़ा सांसी व बठिंडा रूरल शामिल है जहां पर आम आदमी पार्टी के द्वारा इन हलकों के नए हलका इंचार्ज घोषित किए गए है।
इन में से बात की जाए फगवाड़ा की तो फगवाड़ा से हरनूर सिंह मान हरजी़ मान को हलके का इंचार्ज घोषित किया गया है, हरजी़ मान के हलका इंचार्ज घोषित होने के बाद यह मान परिवार की तीसरी पीढ़ी की भी सियासत में एंट्री हो गई है, कारण कि हरजी मान पंजाब की सियासत के भीषम पितामहा रहे स्वर्गीय सरदार बूटा सिंह के नाती और पंजाब सरकार के पूर्व कैबनिट मंत्री जोगिंदर सिंह मान के सपूत्र है।
वहीं हरज़ी मान के हलका इंचार्ज घोषित होने के बाद से ही फगवाड़ा में उनके समर्थकों में खासतौर पर युवा वर्ग में खुशी देखने को मिल रही है।