इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता है। अब WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर छुपाकर यूजरनेम के जरिए चैट करने की सुविधा देगा।
इस नए अपडेट के तहत, यूजर्स WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अपनी प्रोफाइल में एक यूनिक यूजरनेम सेट कर सकेंगे। इसके बाद वे अपने मोबाइल नंबर की जगह यूजरनेम सांझा करके आसानी से दूसरों से कनेक्ट हो सकेंगे। यह फीचर प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हुए यूजर्स को बेहतर नियंत्रण प्रदान करेगा। यह फीचर इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा, जहां यूजरनेम के जरिए पहचान होती है।
जानकारी के अनुसार, यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही पब्लिक के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है। आने वाले समय में यह अपडेट WhatsApp यूजर एक्सपीरियंस को और अधिक सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
यूजर सबसे पहले WhatsApp की Settings में जाकर अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जाएगा।
यहां नाम और ‘अबाउट’ के नीचे नया ‘Username’ सेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
यूजर अपनी पसंद का यूनिक यूजरनेम चुन सकता है।
इसके बाद यूजर अपने नंबर की जगह यूजरनेम शेयर कर सकेगा, जिससे प्राइवेसी बनी रहेगी और नंबर छुपा रहेगा।