विजीलैंस की टीमें विधायक रमन अरोड़ा के समधी राजू मदान की तलाश में लगातार रेड कर रही है। इतना समय बीत जाने के बाद भी राजू मदान गिरफ्तार नहीं हो पाया है।
राजा मदान को शरण देने वाले पर भी कानूनी कार्रवाई तय है। हालांकि विधायक का बेटा दुबई भाग गया लेकिन राजू मदान गिरफ्तार होता है तो कचहरी के चश्मेवाले रजिस्ट्री कलर्क से लेकर फाइनांसर और अन्य कई विधायक के ग्रुप से जुड़े लोग बेपर्दा हो सकते है।