हिमाचल प्रदेश में लुधियाना की रहने वाली सास-बहू की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार वह परिवार सहित मणिकरण साहिब गई थी। मणिकरण घाटी के सूमारोपा में पार्वती नदी के किनारे तूफान के कारण पेड़ गिर गया। इस पेड़ की चपेट में आने के कारण सास-बहू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिलाओं की पहचान अविनाश (56) और नीशू वर्मा (37) के रूप में हुई है।
खबर मिली है कि वह नदी के किनारे मौजूद थी कि तेज तूफान आया और पेड़ गिर गया। इस पेड़ के गिरने से उन दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। उनके शवों को सिविल अस्पताल मणिकरण में पोस्टमॉर्टम के हाद आज लुधियाना लाया गया है। इस घटना के कारण पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।