पत्नी ने शोर मचाया तो पड़ोसी भी मौके पर आ गए। इस घटना से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर थाना सिटी साउथ के प्रभारी वरुण और सी.आई. स्टाफ के प्रभारी दलजीत बराड़ फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और 12 बोर की राइफल को भी कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव को सिविल अस्पताल मोगा में रखवा दिया गया है।
नरोत्तमपुरी के भाई पुरुषोत्तम पुरी बसों के मालिक थे और शहर की निजी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर जाने जाते थे। पुरुषोत्तम पुरी के बेटे रोहित पुरी उत्तर प्रदेश में जज हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। पुरुषोत्तम पुरी की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह हादसा है या फिर उनकी मौत के पीछे कोई और वजह है। यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा।