इस समय की बड़ी खबर पंजाब के फगवाड़ा शहर से है जहां पर दिन दिहाड़े पिस्तौल की नोक पर नकाबपोश लुटेरे बैंक लूट कर फरार हो गए।
घटना फगवाड़ा होशियारपुर रोड पर स्थित गांव रिहाना जट्टा की है जहां पर वरना कार में सवार होकर आए तीन नकाबपोश नौजवान HDFC बैंक को लूट कर फरार हो गए।
बैंक कर्मचारियों के अनुसार लुटेरे करीब 38 से 40 लाख रुपए लूट कर फरार हुए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कपूरथला के एस एस पी सहित फगवाड़ा पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है और मामले की अगली जांच शुरू कर दी है।