Instagram पर डाली पाकिस्तानी ग़ाने पर Reel, जमकर ट्रोल हुई भाज़पा नेत्री

by | May 16, 2025 | National

May 16, 2025 | National

ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।

अकसर ही सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस व हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनोट (Kangana Ranaut) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, Kangana Ranaut इस बार किसी राजनीति पार्टी पर तंज या विवादित ट्वीट पर नहीं बल्कि खुद की ही एक निजी रील के चलते हुए विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है।

 

बता दें कि, Kangana Ranaut को सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि ने राजस्थान के जयपुर में एक रील बनाई जिसकी बैक ग्राउंड पर पाकिस्तानी गाना लगाया गया है। इस वीडियो में Kangana एक मोर के साथ नाचते हुए नजर आ रही है और आम पेड़ों  पर आम भी तोड़ती हुई नजर आ रही है। Kangana ने ये रील इंस्टाग्राम पर 4 दिन पहले पोस्ट की है, जोकि देखते ही देखते काफी वायरल हो गई। इस रील पर पाकिस्तानी यूजर्स के कमेंट की झड़ियां लगनी शुरू हो गई हैं। पाकिस्तान यूजर्स का कहना है कि, अगर Kangana को पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो पाकिस्तानी गाना क्यों लगाया।

 

फिलहाल Kangana Ranaut की तरफ से अभी तक इन कमेंट को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है। आपको बता दें, Kangana Ranaut गत 10 मई को जयपुर गई थी, इस दौरान पोस्ट की गई रील में पाकिस्तानी गाना ‘दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे’ बैकग्राउंड में चल रहा है। इस गाने को पाकिसातन की मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी जैन-जोहेब ने गाया है, जोकि दिवंगत गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के समकक्ष हाजी रहमत अली के पोते हैं।

Hanesh Mehta

Chief Editor

Most Popular
पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस

पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस

पंजाब सरकार ने 14 मई 2025 को जारी की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी और इसके बाद किए गए सभी संशोधनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि इस नीति के अंतर्गत जारी सभी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI),...

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद

BCS किडनैप केस सुलझा: बिशप कॉटन स्कूल का पूर्व छात्र निकला मास्टरमाइंड, तीनों बच्चे 24 घंटे में सुरक्षित बरामद

हिमाचल प्रदेश के शिमला से लापता हुए बिशप कॉटन स्कूल (BCS) के तीनों छात्र 24 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिए गए। पुलिस ने इन बच्चों को शिमला के चैथला गांव से रेस्क्यू किया और किडनैपर को गिरफ्तार कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद इस प्रतिष्ठित स्कूल का...

पठानकोट-जालंधर हाईवे पर डमटाल में भूस्खलन, स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, दो युवक गंभीर घायल

पठानकोट-जालंधर हाईवे पर डमटाल में भूस्खलन, स्कूल बस डिवाइडर पर चढ़ी, दो युवक गंभीर घायल

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गए हैं और पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन से जान-माल का नुकसान हो रहा है। सोमवार सुबह पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डमटाल की पहाड़ियों में अचानक जमीन खिसक गई, जिससे एक विशाल पत्थर सड़क के बीच आ गिरा। इसी दौरान एक...

जालंधर में कार और एक्टिवा में भीषण टक्कर, हवा में उछलीं दो महिलाएं | CCTV फुटेज वायरल

जालंधर में कार और एक्टिवा में भीषण टक्कर, हवा में उछलीं दो महिलाएं | CCTV फुटेज वायरल

जालंधर के कैंट क्षेत्र के दीप नगर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार सिल्वर रंग की वर्ना (PB 08 CK 9990) कार ने एक्टिवा सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे दोनों कई फीट हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़ीं। यह घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद...

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर और वोट चोरी विवाद पर दिल्ली में संग्राम, राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत में

बिहार एसआईआर (SIR) और वोट चोरी विवाद को लेकर आज राजधानी दिल्ली में सियासी बवाल मच गया। मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ ‘इंडिया’ ब्लॉक के 25 विपक्षी दलों के 300 से अधिक सांसद सोमवार को संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च कर रहे थे। मार्च के...

Get In Touch
close slider

Get In Touch