गौर हो कि आतंकी पन्नू द्वारा आज़ एक वीडियो ज़ारी की गई है जिसमें उसने सबसे पहले तो बंदूक लेकर बाबा साहिब डा अंबेदकर की मूर्ति की रखवाली करने वाले लुधियाना के आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को चेतावनी दी है। जिसके बाद पन्नू ने अपनी वीडियो में बाज़वा के बंबो वाले ब्यान का सर्मथन किया है, पन्नू ने प्रताप बाजवा के इस दावे का समर्थन किया है कि अभी तक सिर्फ 18 ग्रेनेड का इस्तेमाल हुआ है। बाकी का इस्तेमाल होना बाकी है।और साथ ही कहा है कि उसके गुर्गे पंजाब में जगह जगह घूम रहे है। हालांकि इस Viral वीडियो की चंडीगढ़ ख़बरनामा पुष्टि नहीं करता, लेकिन अगर यह सच्चाई है तो बाज़पा के लिए एक और पंगा ख़ड़ा हो सकता है।








