पंजाब सरकार ने रजिस्ट्री को लेकर होने वाली रिश्वतखोरी को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मान सरकार ने राज्य के हरेक जिले के सब-रजिस्ट्रार और ज्वाइंट सब-रजिस्ट्रार के कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं ताकि करप्शन पर काबू पाया जा सके।
इन कैमरों के कारण रजिस्ट्रार दफ्तरों में खलबली सी मच गई है। इन कैमरों की रिकार्डिंग विभाग के सीनियर अधिकारी और सीएम हाउस के पास भी होगी।