पंजाब में करीब दो साल पहले चुनाव से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदंर सिंह ने श्री गुटका साहिब को हाथ में पकड़ कर यह कसम खाई थी कि सत्ता में आने के चार सप्ताह बाद ही पंजाब में से नशे के दानव को दूर कर देंगे। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कैप्टन की वो कसम तो पूरी नही हुई लेकिन पंजाब के ना जाने कितने नौज़वान पूरे हो गए। आज़ भी पंजाब के तरनतारन ईलाके के एक युवक की नशे के टीके की ओवरडोज होने का मामला सामने आया है। मृत्क युवक की पहचान गुरभेज सिंह के तौर पर हुई है।

पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस
पंजाब सरकार ने 14 मई 2025 को जारी की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी और इसके बाद किए गए सभी संशोधनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि इस नीति के अंतर्गत जारी सभी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI),...