पूनम तलवाड़ा जिला होशियारपुर के तलवाड़ा शहर में बीती दिनी हुए गोली कांड मे घायल लड़की क़ा हाल चाल जानने के लिए दसूहा के विधायक अरूण मिक्की डोगरा विशेष तौर पर पहुंचे। डोगरा ने मौके पर थाना प्रभारी विक्रमजीत क़ो निर्देश दिए की परिवार के जान माल की सुरक्षा के लिए उनके घर के पास पुलिस मुलाजिमो की तैनाती करवायी जाए और आरोपियों क़ो जल्द गिरफ्तार किया जाए, इसके साथ ही उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करवाने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ रमन ,राहुल,शाम,ऋषी आदि उपस्थित थे

पंजाब में मान सरकार का बड़ा फैसला, लैंड पूलिंग पॉलिसी वापस
पंजाब सरकार ने 14 मई 2025 को जारी की गई लैंड पूलिंग पॉलिसी और इसके बाद किए गए सभी संशोधनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी की ओर से जारी पत्र में साफ कहा गया है कि इस नीति के अंतर्गत जारी सभी लेटर ऑफ इंटेंट (LOI),...